नई दिल्ली, जून 17 -- दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर से हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन एक बार फिर दिल्ली सड़कों पर जलभराव की समस्या नजर आई। कई सड़कों पर भारी जलभराव हो गया जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर भी बारिश का असर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में खराब मौसम के कारण 17 जून को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच 12 उड़ानों का डायवर्ट किया गया। मंगलवार को दोपहर 3:35 बजे एक ट्रैवल एडवाइजरी, दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से खराब मौसम के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें। दिल्ली और पड़ोसी शहरों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार को बादल छाए रहने और बारिश होने ...