नई दिल्ली, अगस्त 25 -- पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बारिश के चलते कीचड़ भरे सड़क के एक हिस्से पर फिसलकर बिजली के खंभे की चपेट में आए मकैनिक की मौत हो गई। खंबे में करेंट आ रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार रात करीब 9.40 बजे की है। 40 साल का मकैनिक बारिश से गीली सड़क पर फिसल गया जिसकी वजह से उसका हाथ बिजली के खंभे से जा चिपका जिसमें करंट आ रहा था। इस बारे में एक फोन कॉल पर पुलिस को बताया गया कि केसर टी-पॉइंट के पास करंट से एक शख्स की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि पीड़ित पवन यादव उस इलाके से गुजर रहा था तभी बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ भरे एक हिस्से पर उसका पैर पड़ा। पैर फिसले के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान उसका हाथ एक बिजली के खंभे से चिपक गया, जिसस...