नई दिल्ली, जुलाई 7 -- दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने आज दोपहर के बाद शाम को रात को एक बार फिर आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई है। इसी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी 7 और 8 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 9 से 13 जुलाई के लिए मौसम विभाद ने आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32...