दिल्ली, अप्रैल 24 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज नई ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। 26 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिम विहार में डीडीए ग्राउंड में होने वाले श्री हनुमंत कथा कार्यक्रम के कारण विशेष यातायात व्यवस्था और रास्तों में बदलाव की जानकारी दी गई है। धार्मिक प्रवचन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) द्वारा किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ आने की संभावना है, जिसके कारण अधिकारियों को वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए रास्तों में बदलाव और पार्किंग की योजना लागू करनी होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा,"इस दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास ट्रैफिक जाम होने की आशंका है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित रास्तों से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं,खासकर यदि वे अस्पतालों,रेलवे स्...