नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं या आने-जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल आज आपको दिल्ली के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। आज से दिल्ली में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की अगुवाई में 'पद यात्रा' शुरू होने वाली है। यह यात्रा छतरपुर के अध्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस यात्रा में 50 हजार से ज्यादा भक्त और वाहनों का काफिला शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मेहरौली इलाके में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अलर्ट जारी किया है।इन रास्तों पर नो एंट्री ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा की वजह से कुछ प्रमुख रोड्स पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।छतरपुर के वाई...