नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे। धुंध और स्मॉग की भी एक परत छाई हुई है। इसके चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में चार डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रह सकता है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला। पालम क्षेत्र में हल्के कोहरे के चलते सुबह के समय दृश्यता का स्तर गिरकर 800 मीटर तक पहुंच गया। दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया लेकिन, आसमान में दिन भर बादल छाए रहे। वायु मंडल में मौजूद नमी के चलते धुंध और प्रदूषण के चलते स्मॉग की एक परत भी छाई हुई है। धूप लगभग नहीं के बराबर निकली। आयानगर जैसे कुछ इलाकों में दिन के समय हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र मे...