नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- दिल्ली एनसीआर में मौसम की बेरुखी देखी जा रही है। दिल्ली पर पलूशन के साथ ही कोहरे की तगड़ी मार पड़ी है। साथ ही हल्के बादलों के कारण चटख धूप भी यदाकदा देखी जा रही है। दिल्ली में मौसम के तीखे तेवरों के बीच संकेत भी बेहतर नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तीन दिन कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है।19 दिसंबर को कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हवा की स्पीड भी धीमी रहने की संभावना जताई है। रात में हल्के कोहरे का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो कल से मौसम के तेवर और तीखे हो जाएंगे। मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। रात म...