नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- गंगा में सिल्ट बढ़ने की वजह से हरिद्वार से निकली गंगनहर को बंद कर दिया गया है। यही गंगनहर दिल्ली के दो जल शोधन संयंत्रों सोनिया विहार और भागीरथी को पानी की आपूर्ति करती है। गंगनहर में पानी ज्यादा दिन तक बंद रहा तो दिल्ली में परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली में पानी आपूर्ति के लिए गाजियाबाद के मुरादनगर में रेग्यूलेटर बनाया गया है। यहां से दिल्ली तक दो पाइप लाइन बिछाई गई है। इनके जरिए 1128 एमएलडी पानी की आपूर्ति दिल्ली को की जाती है। इस पानी से दिल्ली की करीब 35 लाख की आबादी की जरूरतों को पूरा किया जाता है। गंगा के पानी में सिल्ट बढ़ जाने के कारण दो तीन दिन पहले गंगनहर को बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी गंगनहर में स्टोर पानी से दिल्ली की आपूर्ति चल रही है, लेकिन प्लांट में पानी की मात्रा कम हो गई है। अगर गंगनहर में पानी...