नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दिल्ली में चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी का आंकड़ा देश में सबसे खराब है। राष्ट्रीय औसत 24.5% की तुलना में दिल्ली में केवल 1.87% फोन ही वापस मिल पाए हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा संचार साथी पोर्टल के आंकड़ों से हुआ है।दिल्ली में मोबाइल चोरी का हाल संचार साथी वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 8,22,694 फोन ब्लॉक किए गए। इनमें से 5,27,426 फोन को ट्रेस किया गया, लेकिन केवल 9,871 फोन ही बरामद हो पाए। यानी ट्रेस किए गए फोन का महज 1.87% ही वापस मिला। यह आंकड़ा दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है।दूसरे राज्यों का प्रदर्शन दिल्ली के बाद पंजाब (10.98%), बिहार (12.45%), चंडीगढ़ (12.49%) और नगालैंड (12.81%) में भी बरामदगी की दर कम है, लेकिन ये दिल्ली से कई गुना बेहतर हैं। वहीं, लक्षद्वीप ने 100% बरामदगी का रिकॉर...