गाज़ियाबाद, मार्च 8 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र स्थित शहीदनगर से 20 फरवरी को लापता हुए फेब्रीकेटर का शव सीमापुरी दिल्ली के नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। शहीदनगर निवासी 37 वर्षीय शाहिद एल्यूमीनियम की फेब्रिकेटिंग का कार्य करते थे। एक साल पूर्व पत्नी की मौत के बाद परिवार में बुजुर्ग मां व दो बेटियां हैं। प्रतिदिन की भांति 20 फरवरी को भी शाहिद काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। काफी तलाशने पर भी कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने साहिबाबाद थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस ने शाहिद को तलाशने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। परिजनों का पुलिस पर बुरा व्यवहार करने का भी आरोप है। परिजनों ने जब खुद ही सीसीटीवी फुटेज देखनी शुरू की तो शाहिद एक यु...