नई दिल्ली, जनवरी 8 -- दिल्ली पुलिस ने शहर के पश्चिमी हिस्से में अवैध रूप से ब्रांडेड गारमेंट बनाने वाली एक फैक्ट्री और स्टोरेज यूनिट का भंडाफोड़ किया है। यहां पर बड़े पैमाने पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के नकली कपड़े बनाए जा रहे थे। बुधवार को हुई इस छापेमारी की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। इस दौरान पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई को अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे केल्विन क्लेन, जारा, टॉमी हिलफिगर, लेवी स्ट्रॉस और USPA व अन्य कंपनियों से जुड़े अधिकृत प्रतिनिधियों से मिली शिकायत के बाद अंजाम दिया। जिसमें उन्होंने पश्चिमी दिल्ली में बड़े पैमाने पर नकली कपड़ों का प्रोडक्शन और बिक्री होने का आरोप लगाया था।जांच के बाद बोला अवैध फैक्ट्री पर धावा कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की जांच करने और ट्रेडमार्क व कॉ...