लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा है कि ''आप पूरी तरह से आप,दा पार्टी है। इस पार्टी की सरकार ने दिल्ली को दो दशक पीछे ढ़केल दिया है, लिहाजा वहां के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी की सत्ता से विदाई तय कर दी है। समाजवादी पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में श्री मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी जल्द ही समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी क्योंकि इसके सारे नेता राजनीतिक रूप से ही नहीं मानसिक रूप से भी पूरी तरह दिवालिया हो चुके हैं। श्री मौर्या शुक्रवार को उद्यान भवन में आयोजित खाद्य संस्करण नीति को लेकर आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...