सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- बोखड़ा। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने 14 से 16 अगस्त तक देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश भर से एक सौ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। जिनमें सीतामढी जिले से बोखड़ा प्रखंड के बनौल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना भी शामिल है। यह प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है कि बनौल पंचायत की मुखिया कुमारी अर्चना को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में उन्हें बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया है। इस सम्मान के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत में विकास, नवाचार,जल संरक्षण और जनकल्याण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को देखते हुए जिले से मा...