नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने अपनी आय बढ़ाने व शहर में स्थित फुट ओवर ब्रिजों (FOB) के बेहतर रखरखाव हेतु पैसों का इंतजाम करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। इसके लिए सरकार ने इस विभाग के अधीन आने वाले शहर के लगभग 100 FOB पर विज्ञापन लगाने की अनुमति देने का फैसला कर लिया है। इससे ना केवल सरकार को आय का एक नया साधन मिल जाएगा, बल्कि उसके राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने विभाग के अधिकारियों को इस परियोजना पर काम शुरू करने और एक प्रस्ताव बनाने का निर्देश जारी कर दिया है, ताकि इससे प्राप्त होने वाले अतिरिक्त राजस्व की सहायता से इन FOB का बेहतर रखरखाव करने में मदद मिल सके। ये सभी फुट ओवर ब्रिज भारी यातायात वाली मुख्य सड़कों पर बनाए गए हैं...