नई दिल्ली। तरनजीत कौर, मई 9 -- दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली में देश का सबसे बड़ा चाइल्ड मेडिकल साइंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनेगा। इसके लिए कलावती सरन अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। एक हजार बिस्तर की सुविधा : अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अस्पताल की नई इमारत देश में बच्चों के लिए सबसे बड़े अस्पताल और रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित होगी। इसमें बच्चों से जुड़ी बीमारियों का इलाज करने के साथ ही नई रिसर्च भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में विशेष रूप से कैंसर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और दूसरी तरह की जटिल बीमारियों के लिए बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराए जाएंगे। बच्चों के लिए विशेष आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और डायग्...