नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारका के सेक्टर-22 में 10.43 एकड़ के बड़े प्लॉट की ई-ऑक्शन करने जा रही है। इस प्लॉट पर पहली बार एक ही परियोजना में लग्जरी मॉल, कॉर्पोरेट ऑफिस और प्रीमियम रिहायशी सुविधाएं एक साथ विकसित होंगी।पहली बार तीनों सुविधाएं एक ही जगह DDA के अधिकारियों के अनुसार, यह पहला मौका है जब एक ही प्लॉट पर कमर्शियल, ऑफिस और रेजिडेंशियल तीनों तरह के उपयोग की अनुमति दी गई है। चुना गया डेवलपर 55 साल की लाइसेंस अवधि के लिए परियोजना को डिजाइन, फाइनेंस, निर्माण, संचालन और रखरखाव करेगा। 55 साल बाद पूरा कॉम्प्लेक्स DDA को वापस करना होगा।बोली और समय-सीमा प्लॉट का न्यूनतम रिज़र्व प्राइस 25 करोड़ रुपये रखा गया है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि बोली इससे कहीं ज्यादा जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को बंद हो च...