नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 22 -- राजधानी दिल्ली में सोमवार को दिनभर घने बादल छाए रहे। इस बीच कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जबकि रिज क्षेत्र में बादल जमकर बरसे। इसके चलते दिल्ली के अधिकतम तापमान में एक दिन पहले की तुलना में लगभग दो डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार 22 जुलाई को दिनभर बादल छाए रहने और आंधी-तूफान व मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन के समय ठंडी हवा चलती रही : मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन के समय ठंडी हवा चलती रही। इस बीच दिल्ली के पालम, लोधी रोड, राजघाट और मयूर विहा...