नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास गोलीबारी की जबरदस्त घटना सामने आई है। यहां मेहरौली गुरुग्राम रोड पर अज्ञात बदमाशों ने फॉरच्यूनर में सवार व्यक्ति पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां हैं। घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आनन-फानन में कार सवार व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फॉरच्युनर सवार के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने करीब पांच राउंड गोली के चलाए। इस बीच इलाके में हड़कंप मच गया और लोग चारो तरफ तितर-बितर हो गए। पुलिस ने बताया कि करीब एक बजे सीडीआर चौक, थाना महरौली के पास गोलीबारी की सूचना मिली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आया नगर निवासी अरुण लोहिया ना...