नई दिल्ली। एएनआई, मार्च 24 -- राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ समय में उपभोक्ताओं को बिजली के बढ़े दामों से झटका लग सकता है। दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बिजली की कीमतों में संभावित वृद्धि का संकेत दिया। उन्होंने इसकी वजह 'आप' सरकार द्वारा डीईआरसी के माध्यम से बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर छोड़े गए 27,000 करोड़ रुपये के कर्ज को बताया। 'आप' विधायक इमरान हुसैन द्वारा आज बिजली की दरों में संभावित वृद्धि के बारे में भाजपा सरकार से सवाल पूछा था। इस सवाल का उत्तर देते हुए बिजली मंत्री सूद ने कहा कि बकाया राशि वसूलने के लिए डिस्कॉम को दरें बढ़ाने का अधिकार है। सूद ने कहा कि 'आप' सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (डीईआरसी) को टैरिफ आदेश जारी करन...