नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिल्ली एकबार फिर पलूशन की चपेट में आ गई है। दिल्ली में 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 38 के आंकड़े सामने आए। इनमें से 5 केंद्रों पर एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर यानी 'बेहद खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं।आनंद विहार में सबसे ज्यादा पलूशन आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 345 अंक दर्ज किया गया है। इसके बाद डीयू नॉर्थ कैंपस में 307, सीआरआरआई मथुरा रोड में 307, द्वारका सेक्टर 8 में 314 और वजीरपुर में 325 अंक रिकॉर्ड किया गया।परिवहन उत्सर्जन बड़ी वजह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क...