नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण नियंत्रण पर एक उच्चस्तरीय राउंडटेबल बैठक की। मीटिंग में एनजीओ,सरकारी संस्थानों,पर्यावरण विशेषज्ञों और डीपीसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए विज्ञान आधारित, समन्वित और रियल-टाइम मॉनिटरिंग पर आधारित रणनीति अपना रही है। हमारा प्रयास दिल्ली में टिकाऊ और प्रभावी बदलाव लाना है। उन्होंने बताया कि कई जमीनी कदम और ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू किए जा रहे हैं। इनमें 40 से 60 फुट चौड़ी सड़कों पर सफाई व धूल नियंत्रण को बढ़ाना, अधिक मैकेनिकल रोड स्वीपर्स, लिटर पिकर्स और एंटी-स्मॉग गन तैनात करना, 500 वर्ग मीटर से बड़े निर्माण स्थलों पर सी एंड ...