नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मौजूदा दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में लगातार खराब होती हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रदूषण का स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है कि एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी इसे स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति बताया है। डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि यदि संभव हो तो कुछ दिनों के लिए दिल्ली छोड़ दें और बाहर निकलते समय एन-95 मास्क जरूर पहनें। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में 22 से ज्यादा इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जा रहा है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस क...