नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली पुलिस ने शहर में ड्रग्स सप्लाई में शामिल एक बड़े सप्लाई चेन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सरगना समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 6.25 करोड़ रुपए की हेरोइन भी बरामद की है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्लाई चेन गिरोह के मुखिया की पहचान अनिल (50) नाम के शख्स के रूप में हुई है, जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) और क्राइम ब्रांच सहित कई एजेंसियों को थी। अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सरगना अनिल ने इस अपराध की कमाई से दिल्ली और हरियाणा में कम से कम 10 करोड़ रुपए मूल्य के फ्लैट और अन्य व्यावसायिक संपत्तियां खरीदी हैं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि, अनिल 20 से ज्या...