नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में रेखा गुप्ता को सीएम बनाए जाने के बाद अब एनडीए के शक्ति प्रदर्शन की भी भाजपा तैयारी कर रही है। दिल्ली में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग हो रही है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। इंपीरियल होटल में होने वाली मीटिंग में सबसे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे हैं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी पहुंचे हैं। वहीं एनडीए के बड़े सहयोगी दल टीडीपी के नेता और सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मीटिंग में पहुंचे हैं। जेडीयू से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ...