नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली में एक बड़ा हादसा हुआ है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में 12 लोग फंसे हुए हैं। लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फायर विभाग की 7 टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत भी हुई है। इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान 50 साल के मतलूब और उनकी पत्नी 46 वर्षीय राबिया के रूप में हुई है। दोनों शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मामला सीलमपुर इलाके का है। यहां के ईदगाह रोड की जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। इमारत ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनफानन में इस घटना की सूचना फायर विभाग और पुलिस को ...