नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया है। रणजीत नगर में शादीपुर डिपो के पास तेज रफ्तार देवी बस ने खड़ी डीटीसी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 37 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई जब डीटीसी बस डिपो स्टैंड पर खड़ी थी और कथित तौर पर लापरवाही से चलाई जा रही DEVI (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) बस ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण खड़ी गाड़ी ने सड़क पार कर रहे तीन पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस को टिकरी कलां निवासी 56 साल का देवेंद्र चला रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, तीनों घायलों को आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक की पहचान बलजीत नगर निवासी सौरभ के रूप में हुई, जिसे बाद में आरएलके...