नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले शहर में सक्रिय बच्चा चुराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उनके पास से छह नवजातों को बरामद किया था, साथ ही इस गिरोह से जुड़े 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। अब मंगलवार को इस गैंग के बारे में एक नया खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य नवजातों को चुराने के बाद 2 से 6 लाख रुपए में उनका सौदा कर देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य पड़ोसी राज्यों में फैला हुआ था, साथ ही उसने इस नेटवर्क के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि इस चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह के बारे में तब पता चला, जब उत्तर प्रदेश के बांदा से आए एक ईंट बनाने वाले शख्स ने अगस्त में दिल्ली के सराय काले खां ISBT से ​​अपने छह महीने के बेट...