बक्सर, नवम्बर 16 -- युवा के लिए ---- बधाई बक्सर के लाल को नई दिल्ली में मिला खेल का आवार्ड आवार्ड हासिल कर बक्सर को राष्ट्रीय स्तर पर दिलाया गौरव फोटो संख्या- 18 कैप्सन- नई दिल्ली में 'चेतन चौहान अवार्ड 2025' हासिल करता ऋषभ। बक्सर, निज प्रतिनिधि। नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को 'चेतन चौहान अवार्ड 2025' का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मौजूद थे। मौके पर स्व. चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान भी उपस्थित थी। इस दौरान विभिन्न खेलों से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में बक्सर के लाल व बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऋषभ राय च...