नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने बकरीद के मौके पर शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 36 कंपनियां तैनात की गई हैं। संवेदनशील इलाकों में जवान गश्त करेंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को स्थानीय पुलिस अपने इलाकों में मौजूद रहेगी। इलाके की संवेदनशीलता के अनुसार जिलों में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। खासतौर पर यमुनापार के दंगा प्रभावित इलाके मौजपुर, घोंडा, चांदबाग और भजनपुरा पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा जहांगीरपुरी, सीएए आंदोलन के समय चर्चित शाहीन बाग, जामिया नगर, निजामुद्दीन, ओखला और इंद्रलोक के इलाकों में अर्धसैनिक बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ गश्त करेंगे। पुलिस अधिका...