नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह और रात को ठंड का अहसास हो रहा है। इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 20 डिग्री से कम 18.8 डिग्री तक लुढ़क गया। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आने वाली नमी और ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम के वक्त हल्की ठिठुरन बढ़ा दी है, जबकि दिन में सूरज की किरणें गर्मी का अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और दिल्लीवासियों को इस 'हॉट एंड कोल्ड' के मौसमी खेल के लिए तैयार रहना होगा।सीजन की सबसे ठंडी रात शुक्रवार को सफदरजंग मौसम केंद्र ने न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है और इस सीजन का सबसे निचला स्तर है। यह ठंड पिछले साल 12 अक्टूबर (18.6degC), 2023 में 3 अक्टूबर (18.3degC) और 2022 में 9 अक्टूबर (19.3degC) के म...