प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11.84 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। रुपये वापस मांगने पर ठग धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने नई दिल्ली निवासी अनिता सिंह और शत्रुघ्न सिंह के खिलाफ जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जार्जटाउन के लिडिल रोड निवासी शिवकुमार मिश्र की तहरीर के अनुसार, उन्हें बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली या नोएडा में फ्लैट लेना था। इसके लिए वह परिचित एमके गुप्ता व कमलाकांत तिवारी के साथ दिल्ली गए थे। जहां एमके गुप्ता की परिचित अनिता सिंह मिली। अनिता ने अपने सहयोगी शत्रुघ्न सिंह के साथ दिल्ली में 35 लाख व 48 लाख कीमत का फ्लैट दिखाया। 28 फरवरी 2024 को शत्रुघ्न सिंह ने जल्द ही रजिस्ट्री होने की बात कहते हुए 11.84 लाख रुपये जमा करा लिया। लेकिन, फ्लैट की रजिस्ट्री नही...