नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 49 साल के राकेश कुमार अग्रवाल की जान चली गई। यह घटना नेशनल हाईवे-24 पर मंगलम कट फ्लाईओवर के पास रात करीब 12 बजे हुई।फ्लाईओवर से गिरा शख्स पुलिस के मुताबिक, राकेश कुमार अग्रवाल, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले थे, फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर गिर गए। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह पैदल थे या किसी वाहन पर सवार थे। घटनास्थल पर एक कार और स्कूटर क्षतिग्रस्त हालत में मिले, लेकिन जब पुलिस पहुंची, तब तक घायल राकेश को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने उनके परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक ...