नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर पिछली आप सरकार तमाम वादे करती रही। राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें झुग्गी में रहने वाले बच्चे फ्लाईओवर के नीचे पढ़ते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ये बच्चे स्कूल तो जाते हैं लेकिन दुखद है कि 7वीं तक के कुछ बच्चों को अपना नाम भी नहीं लिखना आता था। स्वाति मालिवाल ने जब बच्चों से पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो आगे जानिए बच्चों ने क्या जवाब दिया। इसके अलावा मालिवाल ने बच्चों को सामान भी बांटे। स्वाति मालिवाल द्वारा शेयर किया गया वीडियो दिल्ली के कीर्ति नगर का बताया गया है। यहां के एक फ्लाईओवर के नीचे पुनर्जागरण समिति द्वारा बच्चों को मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाई जाती है। स्वाति मालिवाल ने बताया कि यहां करीब 100 से अधिक बच्चे फ्री ...