नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से डिलीवरी एजेंट की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है जो यूपी के औरैया का रहने वाला था और गुरुग्राम में जोमैटो में काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 23 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। वह मूल रूप से एम्स परिसर क्षेत्र में परिवार के साथ रहता था। मृतक के भाई विजय प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 सितंबर की रात क...