नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली में प्रदूषण संकट पर काबू पाने के लिए भाजपा सरकार ने एक और बड़े कदम का ऐलान किया है। दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार उन सभी फैक्ट्रियों को बंद करने जा रही है जिनसे प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली सभी फैक्ट्रियों को बिना नोटिस सील किया जाएगा। इसके अलावा अवैध फैक्ट्रियों को भी बंद करने की घोषणा की गई है, भले ही वह प्रदूषणकारी ना हों। सिरसा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली और ओसीईएम के लिए आवेदन नहीं करने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'आज से दिल्ली में सघन अभियान चल रहा है, जिनती प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां हैं, उनकी हमने पहचान की है। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करके उन ...