नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली के शाहदरा में साइबर पुलिस ने एक फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़ किया है और घोटाले के पीछे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। उसकी पत्नी और कथित सह-साजिशकर्ता सीमा यादव अभी भी फरार है। यह घोटाला तब सामने आया जब भोला नाथ नगर का एक 19 साल का लड़का यूट्यूब वीडियो के जरिए एक फर्जी भर्ती स्कीम का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक लड़के को ज़ेप्टो में कैशियर की नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। इसके बाद फेक रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 9 हजार रुपए की ठगी की गई। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी, ​​मोबाइल फोरेंसिक और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए दिल्ली, नोएडा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गै...