नई दिल्ली, जुलाई 22 -- दिल्ली में एक बार फिर 'बच्चों' ने बड़ा कांड कर डाला है। दिल्ली के वेलकम इलाके में तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला करके अपनी से दोगुनी उम्र के शख्स की हत्या कर डाली। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और घटना की वजहों की तलाश की जा रही है। इस इलाके में इससे पहले भी कई बार नाबालिग लड़कों ने चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है। 21 जुलाई की देर रात लगभग 11:21 बजे पुलिस को वेलकम इलाके में जनता कॉलोनी में एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल को पहले ही जेपीसी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारने वाले की पहचान मुस्तकीन (39), पुत्र बब्बू खान, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी के रूप में हुई। इस वारदात को लेकर वेलकम थाने में भारतीय न्याय संहिता की ...