नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में अगले दो दिनों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन मौसमी सिस्टम के मिलने से भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में इस समय मॉनसून की रेखा यानी निम्न हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर समेत दिल्ली में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में रविवार को लोध...