नई दिल्ली, जनवरी 29 -- राजधानी दिल्ली में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार और शुक्रवार को भी दिन में बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं गुरुवार तो अधिकतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। इस बीच, 31 जनवरी और 1 फरवरी को फिर से तेज हवाओं संग बादल और बारिश का नया सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से 1 फरवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।कहां कितना रहा तापमान दिल्ली में बुधवार को स्टेशनवार आंकड़...