नई दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है जिससे एक बार फिर लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा भी चल रही है। इस बीच आने वाले दो दिनों में मौसम विभाग ने तेज सतही हवा चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया था। इसके अलावा, अधिक...