नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में फिर मौसम बदल गया है। कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे जिसके बाद दोपहर तक कई इलाकों में काले बादल छा छा गए और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आज के लिए आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। 5 जुलाई को भी सुबह से दिल्ली एनसीआर आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए दिल्ली और उससे सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। वहीं 6 जुलाई को भी मौसम विभाग ने हल्की से ...