नई दिल्ली, जून 25 -- दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदल गया है। कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। बुधवार सुबह ही आसमान में बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने आज दोपहर के बाद आंधी तूफान का अलर्ट जारी करे हुए बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था। इसके अलावा रात में भी आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं कल भी दिल्ली में दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वभाग के मताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने 27 जून से एक जुलाई तक के लिए भी बारिश के आसार जताए हैं। आईएमडी ने कहा है कि इन पांचों दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और फिर आंध...