दिल्ली, मई 14 -- Delhi Weather:राजधानी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मई में पहली बार मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन पारा चढ़ने के आसार है,लेकिन लू नहीं चलेगी। पिछले साल 16 मई के बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था। राजधानी में मंगलवार को दिन में तेज धूप और उमस के बाद शाम को तेज हवा और हल्की बारिश राहत बनकर आई। मौसम विभाग ने दोपहर बाद राजधानी के मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। शाम चार बजे के बाद दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।आगे कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है, लेकिन लू की स्थिति नहीं होगी। विभाग ने अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान में वृद्ध...