नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली की हवा में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 321 पर पहुंच गया, जो दमघोंटू श्रेणी में आता है। इससे लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को 300 से ऊपर रहा, यानी बेहद खराब श्रेणी में। यूं तो 14 अक्तूबर से ही राजधानी की हवा खराब श्रेणी में चल रही थी। दीवाली के दिन यह स्तर दमघोंटू श्रेणी में पहुंच गया था। चार दिन तक हवा में सुधार की स्थिति बनी रही, लेकिन रविवार को प्रदूषण फिर बढ़ने लगा।वायु मंडल में धुएं और धुंध की परत सुबह और शाम के समय साफ दिखाई दे रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ...