नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली में एकबार फिर पलूशन बढ़ गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का सूचकांक 300 के पार देखा गया। इतना ही नहीं कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त पलूशन की समस्या गहराने का अनुमान जताया है। सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का सूचकांक अति खराब श्रेणी में 361 के अंक रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले शुक्रवार को यह 322 अंक पर रहा था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 39 अंकों की तेज बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को 5 बजे एक्यूआई 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीब...