नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- दिल्ली में फिर पुलिस अधिकारियों को अदालतों के चक्कर लगाने होंगे। उन्हें कोर्ट में मौजूद रह कर सबूत पेश करने होंगे। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी पुलिस अधिकारियों को सबूत देने के लिए अदालतों में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। यह फैसला वकीलों की ओर से उपराज्यपाल की उस अधिसूचना के खिलाफ हड़ताल पर जाने के बाद आया है जिसमें पुलिस कर्मियों को पुलिस स्टेशन से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही देने की बात कही गई थी। सूत्रों की मानें तो दिल्ली जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के वकीलों ने पुलिस कर्मियों को अदालत के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होने की मांग पूरी होने के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली थी। शनिवार शाम को कोऑर्डिनेशन कमेटी ने पुलिस थानों से पुलिस कर्मियों की गवाही के खिलाफ होने वाली हड़...