दिल्ली, जून 4 -- राजधानी दिल्ली में मंगलवार को उमस से लोग बेहाल रहे। हालांकि,शाम को तेज हवा और बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली। वहीं,मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा और आंधी आने की संभावना है। यह स्थिति गुरुवार को भी बनी रह सकती है।ताजा अपडेट क्या कहती है? मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार,दिल्ली के कुछ अलग-अलग इलाकों जैसे जाफरपुर,नजफगढ़ और आईजीआई एयरपोर्ट पर अगले 2 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की बहुत अधिक संभावना है। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं (आंधी) भी चल सकती हैं। आज अधिकतम तापमान 33-35 तो वहीं न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। 5 जून यानी कल भी कमोबेश यह...