नई दिल्ली, मई 13 -- देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच पुलिस को सोमवार को एकबार फिर उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने यहां रह रहे चार बच्चों समेत 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढ निकाला। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस परिवार के मुखिया का नाम साहिदुल हुसैन (45) और उसकी पत्नी का नाम पारुल बेगम (35) है। जो कि अपने चार बच्चों के साथ बीते 5 साल से भी ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस के अनुसार इस बारे में एक खुफिया सूचना मिलने पर उसने बवाना इलाके में बनी कुछ झुग्गियों पर छापा मारा, जहां यह परिवार रह रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती पूछताछ के दौरान दंपति ने अपने बांग्लादेशी मूल के होने की बात से इनकार किया,...