नई दिल्ली, मई 23 -- दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली छावनी इलाके में करीब 2 एकड़ जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए आंकी गई है। रक्षा संपदा कार्यालय दिल्ली सर्कल और दिल्ली छावनी परिषद के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 1डी के पास दिल्ली छावनी के मेहराम नगर क्षेत्र में स्थित लगभग दो एकड़ रक्षा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी और मवेशियों के तबेले बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। पुलिस की मौजूदगी में इस जगह को कब्जा मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। दिल्ली सर्कल के रक्षा संपदा अधिकारी वरुण कालिया ने कहा कि रक्षा भूमि की सुरक्षा का मत...