नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली में एकबार फिर बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। पूर्वी दिल्ली में विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर चुंगी के पास सोमवार को दिल्ली नगर निगम की टीम ने अवैध मछली मंडी पर बुलडोजर की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टीम ने चंद मिनटों में ही अवैध मछली मंडी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही। एमसीडी की ओर से शाहदरा उत्तरी जोन समेत अन्य जोन में अवैध पार्किंग पर भी कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिण जोन की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान शाहदरा दक्षिण जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा भी मौजूद रहे। वह शकरपुर वार्ड से पार्षद भी हैं। कार्रवाई के दौरान शाहदरा दक्षिण जोन वार्ड समिति के अध्यक्ष राम किशोर शर्मा ने अवैध नि...